सागर: सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में कार में गैस भरते समय अचानक आग लगने से किराने की दुकान मकान का सामान तथा ईको कार जलकर खाक हो गई। आग इतनी विकराल थी कि आग ने कार सहित मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार राशन दुकान का संचानक करने वाले सुनील शर्मा शुक्रवार शाम करीब आठ बजे स्वयं की ईको कार में एलपीजी गैस भर रहे थे।
उसी दौरान अचानक से आग लग गई। कार दुकान के पास ही खड़ी थी, इसलिए आग ने कार सहित किराना दुकान को भी अपनी चपेट में लिया। आगजनी में किसी भी प्रकार की जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन आग के कारण किराना दुकान का सारा सामान और कार सहित दुकान से ही लगे मकान में रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया। आग से आसपास अफरा-तफरी मच गई।
लोग अपने अपने घर से आग को बुझाने के लिए पानी लगाकर वहां डालने लगे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आगजनी में लगों को यह डर सता रहा था कि कहीं मकान या दुकान में और भी एलपीजी सिलेंडर न रखे हो। अन्यथा उनमें भी विस्फोट हो जाए। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी नवंबर दिसंबर माह में सुनील शर्मा के घर में विकराल आग लग चुकी है।