यह भी पढ़े: MP: भाजपा नेता ने दूसरे भाजपा नेताओं पर लगाया आरोप, कहा- गद्दारों के कारण हारती है भाजपा
आपको बता दें कि BJP नेत्री के घर पर पराधी फायरिंग कट्टे से 3 राउंड फायर किए। जानकारी मिली है, कि आरोपी पहले भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका है। साथ ही नेत्री के बेटे का आरोप है, कि आरोपी सितंबर में पहले भी धमकी दे चुका है। फायरिंग की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने अब बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मगर जिस अंदाज में बदमाशों ने फायरिंग की है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने बेखौफ हैं।
गौरतलब है कि वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मुरैना पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। शहर में अपराधियों के हौसले को देखकर लग रहा है, कि किसी भाजपा नेता के साथ ऐसी घटना हो सकती है। ऐसे में आम जनता का क्या होगा?