शाजापुर: शाजापुर जिले की सुंदरसी थाना पुलिस ने झंडाखेड़ा गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक घर से चोरी का 80 लाख रुपए का सामान बरामद किया, पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्गापुरी नामक एक शख्स अपने घर से अवैध शराब, पेट्रोल डीजल और चोरी के सामान का लेनदेन करता है। इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने जब घर पर दबिश दी तो उसके होश उड़ गए। पुलिस को यहां से 24 मोटरसाइकिल, नौ चार पहिया वाहन, 59 मोबाइल, टीवी, पंखे , अवैध शराब, पेट्रोल-डीजल सहित बड़ी संख्या में लाखों रुपए का घरेलू माल बरामद किया।
पुलिस ने जब घर में जमा सामान के बारे में पूछताछ की तो आरोपी इसके बारे मे ठीक से नही बता पाया और सामान गिरवी रखने की बात कही। पुलिस को आशंका है कि पकड़ा गया आरोपी चोरी में लिप्त लोगो से इस सामान का लेनदेन करता है। हालांकि पुलिस भी यह बता नही पाई की आरोपी के पास इतना सामान आया कहां से आया है। पुलिस फिलहाल मामले की तलाश मे जुटी है कि आरोपी के साथ और कौन इस लेनदेन में शामिल है !
शाजापुर की कोतवाली थाना पुलिस ने भी बैटरी और पानी की मोटर ओर तांबा तार चुराने वाले 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है इन आरोपियों ने अलग-अलग जगह वारदात को अंजाम देकर इन्हें चुराया था पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है, शाजापुर जिले के एसपी जगदीश डाबर ने इन दोनों कार्रवाई मे शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है !