डिंडौरी: डिंडौरी जिले की सीमा से लगे वन ग्रामों में छत्तीसगढ़ से जंगली हाथियों की आमद से जिले के वन परिक्षेत्र दक्षिण समनापुर, बजाग के जंगलों में जंगली हाथियों की आमद और उनके तांडव से ग्रामीण भयभीत है। सोमवार की देर शाम बजाग वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 511 में वन ग्राम तांतर के ग्रामीणों को खदेड़ दिया। बताया गया कि ग्रामीण देर शाम अपने खेत से घर आ रहे थे तभी जंगली हाथी सामने आ गये जिससे ग्रामीण भयभीत हो गये वहीं हाथियों ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया।
जिससे ग्रामीण घायल हो गये जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, वही हाथियों द्वारा कुछ ग्रामीणों की खेत मे लगी फसलों को भी नुकसान पहुचाया है। वन परिक्षेत्र बजाग के परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि वन परिक्षेत्र के जंगलों में जंगली हाथियों का झुंड ने आमद दी है। जिसमे लगभग 6 हाथी है ग्रामीणों को जंगलों में नही जाने की सलाह और मुनादी कर समझाइश दी जा रही है । वही सोमवार की देर शाम घायल ग्रामीणों का इलाज कराया जा रहा है ग्रामीणों की हाथियों द्वारा नष्ट हुई फसलों का नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।