MP: मध्य प्रदेश की जमोदी पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही महंगी शराब के 07 पेटी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जब्त शराब की कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है। जिसके चलते पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है 07 स्थानीय अवैध शराब जप्त करते हुए आस-पास आनंद मिश्रा और उनके साथ बैठे दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला विवरण थाना प्रभार जमोदी को सूचना के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, की एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभार जमोदी उपनिरीक्षक रेश्योंमणि मिश्रा ने टीम गठितकर कार्रवाई के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़े: MP: गुना में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, मौके पर मौत
जब जामोड़ी पुलिस की टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची, तो सोनवर्षा राजढाबा के सामने अमरवाह रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ती हुई दिखाई दी। जिसके अनुसार आनंद मिश्रा पिता बलभद्र मिश्रा निवासी मजरेती व उसके साथ दो अन्य व्यक्ति वाहन में बैठकर नहर के पास शराब फेंक कर भाग गये।
फेंके हुए शराब के कार्टूनों की गिनती की गई तो 07 पेटी शराब प्राप्त हुई। प्रत्येक कार्टूनों में 50-50 पाव 180 एम एल के 350 पाव कीमती 24,500 रुपये की कुल 63 लीटर की मिली। उसके बाद आरोपी आनन्द मिश्राएवं अन्य दो व्यक्ति के विरुध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े: Dabra: सफाई कर्मियों की हड़ताल का तीसरा दिन, शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर