होम / Tikamgarh: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान- गरीबों को जमीन खरीद कर देगी सरकार

Tikamgarh: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान- गरीबों को जमीन खरीद कर देगी सरकार

• LAST UPDATED : January 4, 2023

 

टीकमगढ़: टीकमगढ़ में बगाज माता में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। अगर जमीन नहीं बची तो सरकार गरीबों को जमीन खरीद कर देगी मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना कैबिनेट में पास हो चुकी है ।

 

टीकमगढ़ में आज 10500 पट्टे वितरित किए गए हैं गरीबों को बांटे गए हैं हर गांव में शिविर लगाकर दिए जाएंगे टीकमगढ़ में 152000 आवेदन प्राप्त हुए थे । जिनमें 144000 पट्टे स्वीकृत किए गए हैं पंचायतों में शिविर लगेंगे जिसके द्वारा गरीबों को पट्टे वितरण किए जाएंगे बान सुजारा बांध से नल जल योजना के तहत 255 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

हर घर में पीएचई द्वारा सर्वे कराकर पानी पहुंचाने का काम करेगा जो भी सड़क या सीसी रोड को खुदेगी उसका भुगतान सरकार अलग से करेगी टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान में एसडीएम कोर्ट लगेगा कुंडेश्वर शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम से जाना जाएगा गजट नोटिफिकेशन किया गया है वही अचररा को आचार्य धाम किया गया है । सभी मंदिरों में प्रांगण में जो भी कार्य योजना हो रही होगी वह बनाकर सबमिट की जाएगी। अचररा के हथेरी के 11 लोगों को मंच से भू अधिकार पत्र वितरण किए गए।