सागर: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गुरुवार को पांच सरपंचों व 86 पंचों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे। मतदान सामग्री के साथ बुधवार को देर शाम तक निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने केंद्रों में पहुंच गए। कुछ पंचायतों में पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं, लेकिन शेष जगह मतदान होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशि मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देश पर आयोजित होने वाले निर्वाचन के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 11 विकास खंडों में कुल 2,338 पंच के निर्वाचन होना थे, जिसमें 1977 से ज्यादा पंच निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 265 वार्ड में कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस प्रकार अब केवल 86 वार्ड में पंचों के चुनाव किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 86 वार्ड में 176 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे, लेकिन कुछ जगह निर्विरोध चुनाव हो रहे हैं। इसी प्रकार सरपंच पद के 5 पदों पर 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे। उन्होंने बताया कि पंचो के निर्वाचन के लिए 53 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, जबकि सरपंच के पद के लिए 22 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। मिश्रा ने बताया कि पंच निर्वाचन 10,268 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए 12,412 मतदाता अपने मतदान कर प्रत्याशियों को चुनेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 22,680 मतदाता अपने अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्था की गई है। चुनावी प्रक्रिया में 300 से अधिक अधिकारी कर्मचारी मतदान दलों में शामिल किए गए हैं। 10 प्रतिशत अधिकारी- कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है।उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। बुधवार को समस्त संबंधित विकासखंड से सामग्री का वितरण करके मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है।