गुना: गुना जिले की 163 पंचायतों में खाली 13 सरपंच और 2 हजार 632 पंच पदों के लिए गुरुवार को चुनाव कराए गए। जिला प्रशासन और पुलिस की पुख्ता व्यवस्थाओं के चलते त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कहीं से भी अप्रिय घटना या विवाद की खबरें सामने नहीं आई हैं।
गुरुवार को जिन 163 पंचायतों में मतदान हुआ, उनमें गुना और आरोन की 19-19, चांचौड़ा की सबसे ज्यादा 84 और राघौगढ़ की 41 पंचायतें शामिल रहीं। पंचायत उपचुनाव के लिए 18 रिजर्व पार्टियों सहित सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। निर्वाचन का परिणाम देर शाम तक ग्रामीणों को पता चल जाएगा, हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अधिकारिक चुनाव परिणाम 9 और 11 जनवरी को घोषित होंगे।
सरपंच पद के परिणामों का सारणीकरण और घोषणा 9 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होगी। इससे पहले पंच पदों की मतगणन मतदान समाप्ति के बाद ही शुरु कर दी गई है। वहीं निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पंच पद के अधिकारिक परिणाम 11 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। इन चुनाव परिणाम के बाद उन 13 पंचायतों को सरपंच मिलने की संभावना है, जहां कामकाज प्रभावित हो रहा था।