होम / Ujjain: उच्च शिक्षा मंत्री ने चायना डोर से बचाव की अपील की, कहा चाइना डोर घातक है इसे ना खरीदे ना बेचे, चायना डोर से 30 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल

Ujjain: उच्च शिक्षा मंत्री ने चायना डोर से बचाव की अपील की, कहा चाइना डोर घातक है इसे ना खरीदे ना बेचे, चायना डोर से 30 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल

• LAST UPDATED : January 5, 2023

उज्जैन: उच्च शिक्षा मंत्री ने चायना डोर से बचाव को लेकर लोगो से अपील की है। शिक्षा मंत्री ने अपील  करते हुए कहा की चाइना डोर घातक है इसे ना ही खरीदे और ना ही बेचे। इसी के साथ उन्होने इसके खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्यवाही के आदेश  भी दिए।

उज्जैन में चाइना डोर की बिक्री व खरीदी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है । ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। चाइना डोर की बिक्री करते हुए जो लोग पकड़ा रहे हैं उनके मकान भी जमींदोज किए जा रहे हैं। इस बीच प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने फ्रीगंज में कहा कि चाइना डोर कोई भी ना खरीदे ना बेचे। यदि कोई उपयोग करता हुआ पाया जाता है तो कानून सम्मत कार्रवाई होगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि चायना हमारा दुश्मन है इसलिए इस डोर का बहिष्कार करें।

उज्जैन में एक बार फिर जान लेवा चायना डोर से 30 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल

उज्जैन में एक बार फिर जान लेवा चायना डोर से 30 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक हरी फाटक ब्रिज से बेगम बाग की और जा रहा था इस दौरान डोर गले में अटकी और वो गंभीर घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्क्रेप का काम करने वाले जांसा पूरा निवासी मोईन उद्दीन पिता वज़ीरुद्दीन गुरुवार शाम 04:00 बजे गदा पुलिया से होते हुए हरिफाटक ब्रीज पर अपनी बाइक पर सवार होकर बेगमबाग क्षेत्र की तरफ जा रहा था। बेगमबाग में उतरते समय ब्रिज पर अचानक चाइना डोर से उसका गला कट गया। घायल अवस्था में देख युवक को राहगीरों व साथी दोस्तो ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल युवक का तेजनकर अस्पताल में उपचार जारी है। एक युवती की मौत और रोजाना हो रही घटना के बाद भी चायना डोर का अवैध व्यापर करने वाले मान नहीं रहे है। जबकि पुलिस लगातार इन पर कार्यवाही कर इनके घर तक तोड़ रही है।