होम / Sanawad: महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस ने 13 वर्ष की नाबालिग का रुकवाया विवाह

Sanawad: महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस ने 13 वर्ष की नाबालिग का रुकवाया विवाह

• LAST UPDATED : January 5, 2023

सनावद: देशभर में सरकार द्वारा बाल विवाह रोकने संबंधी कई कानून बनाए गए। लेकिन नागरिकों में जागरूकता की कमी के कारण बाल विवाह दबे छुपे हो जाते हैं। लेकिन सनावद के पास बसे ग्राम बडूद में महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस की जागरूकता से एक 13 वर्षीय नाबालिक का बाल विवाह रोका गया। वहां अधिकारियों द्वारा नाबालिग को समझाई देने के बाद परिवार को इसका विवाह नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की प्रभारी परियोजना अधिकारी नेहा राठौर और एसआई रायसिंह गुंडिया ने करीब 3 घंटे से अधिक तक चले घटनाक्रम के बीच परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग कर बाल विवाह नहीं करने की बात समझाई। वही नाबालिक राजनंदनी ने भी हल्दी लगाने के बाद अधिकारियों की बात पर सहमति जताते हुए बाल विवाह करने नहीं करने का हवाला दिया।