दरसअल आज पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी को सूचना प्राप्त हुई थी, कि गुना जिले के जामनेर थाने के बूडीवरसत मंदिर धर्मशाला से 08 नवंम्बर की रात को पत्थर की बनी दो प्राचीन मूर्ति चोरी की गई थी। जिसके चलते चोरी हुई मूर्ति आरोपी रामहेत यादव और एवं सिरनाम रावत बेचने की फिराक में ले जा रहें है।
यह भी पढ़े: Balaghat: बाघ ने किया नील गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत
इस पर से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने टीम बनाकर चोरी गई मूर्ति को बरामद करने के लिए आदेश दिए। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया के उपनिरीक्षक अरविंद छारी, अमृतलाल आविद खांन,नरेश यादव,कुलदीप शर्मा, अजीत राजावत, भूपेन्द्र यादव, टिंकू सिंह की टीम ने आरोपी रामहेत के कब्जे से झिरने वाले मंदिर के पीछे सूड नदी से पत्थर की बनी प्राचीन विष्णु भगवान की मूर्ति जप्त की एवं आरोपी सिरनाम रावत मौके से मूर्ति फेंककर भाग गया।
जिसके बाद सिरनाम ने फेंकी गई पत्थर की प्राचीन गणेश जी की मूर्ति जप्त करी। आपको बता दें, कि दोनो प्राचीन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 1 करोड रूपये है।
यह भी पढ़े: Rewa: मंदिर की गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश, प्लेन के उड़े परखच्चे, 1 पायलट की मौत