होम / Tretayugin Shani : त्रेतायुगीन शनि भगवान की प्रतिमा की खुली आंखें, आश्चर्यजनक घटना, देखे वीडियो

Tretayugin Shani : त्रेतायुगीन शनि भगवान की प्रतिमा की खुली आंखें, आश्चर्यजनक घटना, देखे वीडियो

• LAST UPDATED : January 6, 2023

इंडिया न्यूज, मुरैना (Morena -Madhya Pradesh)

Tretayugin Shani : मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के ऐंती पर्वत पर स्थित त्रेतायुगीन शनि मंदिर में एक आश्चर्यजनक घटना हुई। जिसने सबको हैरान कर दिया। धर्मतंत्र व आध्यात्म की धरती पर स्थापित भगवान शनिदेव की बंद आंखों वाली प्रतिमा की आंखें कुछ सैकेण्ड के लिये खुली हुई श्रद्धालु को दिखाई दीं। वीडियो बना रहे श्रद्धालु ने अचंभित होकर मोबाइल हटाकर प्रतिमा को देखा तब भी आंखें खुली हुई थी। जिसे देखने के लिए अब लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़े: Katni: वन विभाग की वायर फेंसिंग की तार पर फंसा तेंदुआ

हालांकि प्रतिमा के पास खड़े पुजारी तथा सैकड़ों श्रद्धालु इस दृश्य से महरूम रहे। वायरल वीडियो में खुली आंखों के साथ भगवान शनिदेव की प्रतिमा पूर्ण रूप से काली दिखाई दे रही है। इसे देखकर धर्मप्रेमी व श्रद्धालु चर्चा कर रहे हैं, कि खुली आंखों के साथ क्रोध की मुद्रा से भगवान शनि के कोप का कौन भोजन बनेगा अथवा किस पर कृपा होगी।

कई दशकों से मंदिर में आश्रय लिये बाबा शिवरामदास त्यागी महाराज ने वीडियो देखने के बाद कहा कि वीडियो से अगर छेड़छाड़ नहीं हुई है। तब अनिष्ट की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। वर्ष 2022 के अंतिम दिवस 31 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे दर्शन करने के बाद श्रद्धालु ने गर्भगृह के बाहर वीडियो बनाया। इस दौरान ही उसे आंखें खुली दिखाई दीं।

यह भी पढ़े: Tiger: हिंगलाज माता मंदिर के रास्ते में दिखा बाघ, रहवासियों ने पटाखे फोड़कर भगाया

Connect With Us : Twitter Facebook