MP: मध्यप्रदेश के बुधनी एसडीएम को मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार को एसडीएम राधेश्याम बघेल साशकीय महाविद्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम महाविद्यालय के सभी गेटों पर ताले नजर आये। यहां पर व्यवस्थाएं संतोष जनक नहीं पाई गई। जिसके बाद एसडीएम ने कार्यवाही के लिये पत्र लिखा।
दरसल एसडीएम राधेश्याम बघेल ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार दोपहर औचक निरीक्षण किया। जिसमें दोपहर 12 बजे तक महाविद्यालय के सभी गेटों पर ताले लगे हुए थे। जिसके बाद एसडीएम के निरीक्षण की खबर सुनते ही एक प्रोफेसर व चपरासी मौके पर पहुंच गए। जहां एसडीएम ने प्रोफेसर को फटकार लगाई और मीडिया से बात करते हुए एसडीएम ने
एसडीएम ने बताया कि कई दिनों से उन्हें जानकारी मिल रही थी कि यहां पढ़ाई नहीं हो रही है। शिक्षक और प्रधानाध्यापक यहां समय पर नहीं आते, इसलिए आज हमने निरक्षण किया, तो गेटों पर ताले पाये गए। यहां सिर्फ चौकीदार मिला और कोई नहीं मिला। जबकी मेैं यहां 12 बजे आया हूं। आगे उन्होंने बताया कि, सरकारी कॉलेज में हुई अनियमितता से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़े: Rewa: मंदिर की गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश, प्लेन के उड़े परखच्चे, 1 पायलट की मौत