होम / Damoh: जैन मंदिर में चोरी की वारदात, 4 जैन मूर्ति हुई चोरी

Damoh: जैन मंदिर में चोरी की वारदात, 4 जैन मूर्ति हुई चोरी

• LAST UPDATED : January 7, 2023
इंडिया न्यूज, दमोह (Damoh – Madhya Pradesh)
Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह से चोरी का मामला सामने आ रहा है. जहां एक जैन मंदिर से चोरों ने 4 जैन मूर्तियां चोरी कर ली है। चोरी की गई प्रतिमाओं में भगवान शांतिनाथ, पारसनाथ, आदिनाथ, महावीर स्वामी की प्रतिमाएं शामिल हैं। जिससे अब जैन समुदाय में नाराजगी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े: Dabra: इमरती देवी और कपिल चौहान में जमकर हुई नोंकझोंक, एक दूसरे पर लगाया भेदभाव के आरोप

घटना दमोह जिले के पटेरा की है। जहां शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात बड़ा जैन मंदिर स्थित सराफ जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें चांदी के 3 क्षेत्र सहित चार जैन मूर्तियां चोरी हो गई है, जहां चांदी के क्षेत्र की कीमत करीब 1 से 1.50 लाख बताई जा रही है, जबकि अष्टधातु से बनी 4 जैन मूर्तियां चोरी हो गई है। जिससे जैन समाज में रोष व्याप्त है।

घटना की जानकारी लगते ही पटेरा थाना, एसडीओपी हटा, फिंगर स्क्वायड टीम सहित फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए। जहां घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही सराफ मंदिर पर फिलहाल ताला लगा दिया गया है। एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा है कि सागर से विशेष टीम के आने के बाद मंदिर परिसर के अंदर का मुआयना किया जाए।

यह भी पढ़े: MP: महिलाओं का प्रदर्शन, पेयजल समस्या को लेकर सड़क पर खाली बर्तन रख किया चक्काजाम

Connect With Us : Twitter Facebook