इंडिया न्यूज, सागर (Sagar– Madhya Pradesh)
MP: मध्यप्रदेश के भोपाल में सागर जिले से धान घोटाले को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ था। सागर के केसली मंडी परिसर में बने दिगंबर स्वसहायता समूह खरीद केंद्र में कथित तौर पर किसानों से खरीदी गई धान की हजारों बोरियों में ज्यादातर भूसा भरा मिला।
इस बात का खुलासा एक स्थानीय युवक ने सोशल मीडिया पर किया था। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार व खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रय केंद्र को सील कर जांच शुरू कर दी है।
दरसअल अब इस मामले में केसली थाने में तीन नामजद आरोपियों दिगंबर स्वसहायता धान खरीद केंद्र संचालक मीना जैन,कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेक जैन और सर्वेयर प्रशांत सेन के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 406 409 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। यह मामला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर केसली थाने में दर्ज किया गया है। फिलहाल केंद्र संचालक सहित सभी आरोपी अभी फरार है। जिनी पुलिस तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़े: MP News: खेल चेतना महाकुंभ मेले का हुआ शुभारंभ