होम / Robbery in Madhya Pradesh Bank लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद

Robbery in Madhya Pradesh Bank लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद

• LAST UPDATED : March 14, 2022

Robbery in Madhya Pradesh Bank

इंडिया न्यूज़, सतना:

Robbery in Madhya Pradesh Bank मध्य प्रदेश में सतना जिला स्थित मैहर के अमदरा गांव कुसेडी गांव(Amdara village of Maihar in Satna district) में चोरों ने मध्यांचल बैंक(Robbery in Madhyanchal Bank in Kusedi village) को निशाना बनाया। घटना बीती रात की बताई जा रही है। जब चोरों ने पूरी तैयारी के साथ बैंक पर रविवार रात धावा बोल दिया। इस दौरान शातिर चोरों ने बैंक में रखी 20 लाख 16 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया और वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी आज सुबह तब लगी जब बैंक का दरवाजा खोला गया।

पूरी तैयारी के साथ आए थे चोर

पूरी तैयारी के साथ आए थे चोर

Read More: The Act of a Vicious Thief in Indore मास्टर चाबी बना कर 17 वाहनों पर किया हाथ साफ

पूरी तैयारी के साथ आए थे चोर

बताया जा रहा है कि चोर चोरी करने की नीयत से बैंक में दाखिल हुए थे। इस दौरान आरोपी पूरी तैयारी के साथ बैंक के पीछे पहुंचे और लकड़ी की सीढ़ी के माध्यम से बैंक में दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने बैंक के लॉकर को गैस कटर के माध्यम से काटा। उसके बाद तिजोरी खाली कर उसी रास्ते से वापस चले गए। हालांकि बैंक में चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Read More : The Feat of a Post Graduate Youth in Ujjain पुलिस अफ़सर बनने से पहले एटीएम को तोड़ते रंगे हाथों काबू

मौके पर पहुंची पुलिस

डकैती की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस बैंक में पहुंची और छानबीन में जुट गई। इस दौरान एसपी सहित अन्य पुलिस के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। एफएसएल(fsl team) टीम को मौके पर बुलाया गया है जो मौके से फिंगर प्रिंट सहित अन्य सबूत जुटा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़वाने वाले को 10 हजार रुपए ईनाम देने की बात कही है।

Read More: Thief Gang Active in Sehore आठ घरों को बनाया निशाना नकदी और जेवर लेकर फरार हुए चोर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox