डिंडौरी: प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के द्वारा चलाये गए जनसेवा कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में जनसेवा से सुराज अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा। जिसमे जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एक साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय से एक ही बस में सवार हो करंजिया विकास खंड के ख़रीडीह गांव में पहुचे और गांव की होनहार कक्षा 11वीं की बालिका कुमकुम माहेश्वरी को मुखिया बनाते हुए एक दिन का कलेक्टर बनाया।
जिसमे सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित शासन की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी। साथ ही विभाग वर 930 हितग्राहियों को हितलाभ दिये गये शिविर में स्व सहायता समूह की 263 महिलाओं के 19 समूह को 1 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई। शिविर में लगभग 250 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।
आपको बता दे कि क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने कलेक्टर विकास मिश्रा से एक माह का वेतन पूछा तो कलेक्टर साहब ने जवाब दिया महिला से उम्र और पुरुष से इनकम नही पूछी जाती। तब विधायक ने कलेक्टर के वेतन का एक दिन का वेतन 6 हजार रुपये कुमकुम माहेश्वरी को देते हुए बोला कि आज एक दिन का वेतन मिला है ।भविष्य में कलेक्टर बनकर पूरे माह का वेतन लेना और जिले का नाम रोशन करना वही कुमकुम ने बताया की उसका सपना आईपीएस अफसर बनने का है।