होम / Terror Alert in Madhya Pardesh पकड़े गए आतंकियों के कहां कहां जुड़े हैं तार , एसआईटी करेगी जांच

Terror Alert in Madhya Pardesh पकड़े गए आतंकियों के कहां कहां जुड़े हैं तार , एसआईटी करेगी जांच

• LAST UPDATED : March 14, 2022

Terror Alert in Madhya Pardesh

इंडिया न्यूज़, भोपाल:

Terror Alert in Madhya Pardesh भोपाल के ऐशबाग(terrorists caught from Aishbagh area of ​​Bhopal) इलाके से पकड़े गए चार आतंकियों से एसटीएफ जांच (STF investigation)के आदेश प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra)ने दे दिए हैं। सूत्रों के हवाले से सूचना है कि चारों दहशतगर्द प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) के  स्लीपर सेल के सदस्य बताए जा रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा है कि अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम उनसे सच्चाई उगलवाने का काम करेगी। अभी तक की जांच में पाया गया है कि पकड़े गए चार लोगों में से तीन बांग्लादेश के रहने वाले हैं जो कि ऐशबाग क्षेत्र में गत एक वर्ष से रह रहे थे। जांच एजेंसी अब इनके सहयोगियों और मंसूबों का पता लगाएगी।

Terror Alert in Madhya Pardesh

Terror Alert in Madhya Pardesh

राज्य को दहलाने की फिराक में थे आतंकी

एसआईटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए चारों लोग प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन के सदस्य हैं। इसी संगठन ने ही पश्चिम बंगाल वर्धमान और बिहार के गया में भी धमाके किए थे। इसके बाद जेएमबी को भारत सरकार ने संगठन को पांच साल के लिए बैन कर दिया था।नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह लोग मध्य प्रदेश में भी आतंकी गतिविधियों को चलाते हुए स्लीपर सेल को सक्रिय कर रहे थे।

राज्य को दहलाने की फिराक में थे आतंकी

राज्य को दहलाने की फिराक में थे आतंकी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान आई बाहर

जांच एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऐशबाग इलाके से जेएमबी के पकड़े गए आरोपियों में फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल अहसन उर्फ हुसैन पिता अब्दुल रहमान, 32 वर्षीय फजहर अली उर्फ मेहमूद पिता अशरफ इस्लाम, 28 वर्षीय जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलान पठान उर्फ जौहर अली पिता शाहिद पठान, 24 वर्षीय मोहम्मद अकील उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख शमिल हैं।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान आई बाहर

पकड़े गए आरोपियों की पहचान आई बाहर

Read More:Robbery in Madhya Pradesh Bank लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद 
Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox