मध्यप्रदेश व इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव होलकर चिकित्सालय (MYअस्पताल) के ब्लड बैंक में धमाका हुआ है। इसमें कुछ मेडिकल छात्राओं समेत छह लोग घायल हो गए।
इंदौर के एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार शाम को ब्लास्ट हो गया। रिपेयरिंग के दौरान एजिटेटर मशीन के एसी का कंप्रेसर फट गया। इससे वहां मौजूद कर्मचारियों समेत छह से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें मेडिकल छात्राएं भी शामिल बताई जा रही हैं। घटना के वक्त एमवाय अस्पताल के ब्लडबैंक में कई लोग मौजूद थे।
अचानक विस्फोट होने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इससे घबराकर कुछ मेडिकल छात्राएं बेसुध भी हो गईं। कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि ब्लडबैंक में लगा कांच का दरवाजा भी टूट गया। वहां रखी मशीनों के अलावा अन्य सामान में भी टूट-फूट हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल होने वालों में लाला राम पटेल (45), तिशा (19), तन्नू शर्मा (19), सुमित (27), योगेश पंवार (30) और रतन दीप रावत (72) शामिल हैं। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने कहा कि ऑक्सीजन भरते समय कम्प्रेसर फटा है। कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। एक कर्मचारी को मामूली चोट आई है। उसका भी उपचार किया गया है।