होम / MP: प्रतिबंध के बाद भी सिंध नदी से रेत का अवैध, खनन, खुली पोल, वीडियो आया सामने  

MP: प्रतिबंध के बाद भी सिंध नदी से रेत का अवैध, खनन, खुली पोल, वीडियो आया सामने  

• LAST UPDATED : January 13, 2023
इंडिया न्यूज, डबरा ( Dabra -Madhya Pradesh)

MP: मध्यप्रदेश में रेत माफियों में प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं बचा है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब मध्यप्रदेश से रेत के अवैघ कारोबार कि एक भी खबर सामने ना आए। अब तो शायद यह बहुत ही आम बात हो गई है।

आखिर कोई इतना बैखौफ कैसे हो सकता है ?  कि, प्रतिबंध के बाद भी बेखौफ होकर दिन दहाड़े रेत का अवैध खनन कर सके। ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे है। जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते है, कि कैसे रेत माफिया बिना किसी डर के रेत का अवैध कारोबार कर रहे है।

आप वीडियो में देख सकते है, कि दिनदहाड़े रेलवे ब्रिज के नीचे रेत के अवैध उत्खनन सिंध नदी से चल रहा है। जानकारी मिली है, कि वर्तमान में डबरा अनुविभाग में कोई भी रेत खदान संचालित नहीं है। वहीं दूसरी तरफ यह वीडियो राजस्व, माइनिंग एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही की पोल भी खोलता है।

यह भी पढ़े: MP: 10 करोड़ की चरनोई भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

Connect With Us : Twitter Facebook