होम / MP:कलेक्टर शीतला पटले बनी शिक्षिका, सरकारी स्कूल का किया निरक्षण

MP:कलेक्टर शीतला पटले बनी शिक्षिका, सरकारी स्कूल का किया निरक्षण

• LAST UPDATED : January 14, 2023

इंडिया न्यूज, छिंदवाड़ा  (Chhindwara-Madhya Pradesh)

MP: छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले शिक्षिका बनती हुईं नज़र आई। जहां उन्होंने सरकारी स्कूल में दी जा रही शिक्षा का आकलन किया और स्कूली बच्चों से सीधे बातचीत करी। दरसल कलेक्टर छिंदवाड़ा शीतल पटले और SDM अतुल सिंह मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम लिंगा में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

जहां उन्होंने सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया, साथ ही विद्यार्थियों से पढ़ाई को लेकर चर्चा की और उनसे सवालों के जवाब कर शिक्षा के स्तर का आकलन भी किया। साथ ही उन्होंने बच्चों से शिक्षकों को लेकर भी सवाल किए। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले ने शिक्षकों से बी बात-चीक करी। उनसे भी सवाल किए।

यह भी पढ़े: MP: कांग्रेसी नेता का कृषि मंत्री पर आरोप, कहा-सत्ता की आड़ में बिजली कंपनी और किसानों का कर रहे शोषण

Connect With Us : Twitter Facebook