बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां मौजूद गंगा समान पवित्र बेतवा नदी में हजारों लोगों ने डुबकी लगाई और भगवान श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु निवाड़ी जिले की धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा पहुंचे। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह 5 बजे से ही शुरू हो गया था। कड़ाके की ठंड के बीच भक्तों ने पवित्र बेतवा नदी में डुबकी लगाई और जीवन को धन्य किया। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने तिल और गुड़ का दान भी किया।
यहां पहुंचे श्रद्धालु राम तिवारी ने कहा कि ओरछा बुंदेलखंड की अयोध्या है और यहां पर साक्षात रामराजा सरकार विराजमान है। उन्होंने कहा कि यह पुण्य भूमि हम सभी खंडवासियों का गौरव है। बेतवा को गंगा बताते हुए उन्होंने कहा कि हजारों श्रद्धालुओं ने बेतवा में स्नान किया उसके बाद रामराजा सरकार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि यहां की पवित्रता किसी से छुपी नहीं है। यहां रामराजा सरकार का मंदिर है जो बहुत प्रसिद्ध है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां घाटों पर प्रशासन ने चाक चोबंद व्यवस्था की हुई है। पुलिस जवानों को बेतवा नदी के पुल, कंचना घाट, नाव घाट, बेतबेश्वर घाट और श्रीरामराजा मन्दिर परिसर ऐतिहासिक इमारतों और पार्किंग स्थलो पर तैनात कर दिया है। वहीं रामराजा सरकार मंदिर परिसर व मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरों से भीड़ पर नजर रखी जा रही थी। बेतवा नदी में हजारो श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाते समय कोई अनहोनी न हो। इसके लिए प्रशासन द्वारा घाटो पर गोताखोरो को तैनात किया गया था।