इंडिया न्यूज, दमोह (Damoh -Madhya Pradesh)
MP: एमपी के दमोह जिले में लगातार सामने आ रही आपराधिक वारदातों के बीच बदमाशों के हौसले बुलंद होते नज़र आ रहे है। बेख़ौफ़ बदमाश हथियार रख कर सरेआम उनका प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर के लोग ये सब अक्सर देखते हैं, लेकिन कुछ कह नहीं पाते। आखिर इन बदमाशों से पंगे लेगा कौन?
परंतु इस बार बदमाशों की मुसीबत तब बड़ गई। जब इन्हें हथियारों का प्रदर्शन करते हुए, खुद पुलिस ने देख लिया।
फिर क्या था? पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा। मामला बीती रात का है। जब शहर के जटाशंकर कालोनी में बने जैन मंदिर के पास रात के अंधेरे में एक युवक सरेआम दोनाली बंदूक से फायरिंग कर रहा था।
लोग अपने अपने घरों में दुबक कर बैठे थे। लेकिन शायद इस बार युवक की किस्मत खराब थी, क्योंकि पुलिस अधिकारी गस्त पर निकले थे। जिसके चलते इलाके के टीआई ने बदमाश को हाथ मे बन्दूक देख ली, कुछ देर इंतज़ार किया तो युवक ने पुलिस के सामने ही हवाई फायर किया।
जिसके बाद पुलिस वालों ने घेराबंदी की और बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो बंदूक अवेद्य पाई गई। फिलहाल सत्यम दुबे नाम के इस युवक को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले ने ये साफ कर दिया है कि इलाके में अवैध हथियारों को लेकर दहशत फैलाई जा रही है।
यह भी पढ़े: MP: खेत पर भैंस चराने पर विवाद, कुल्हाड़ी और मुंह से काटी युवक की 2 उंगलियां
Connect With Us : Twitter Facebook