होम / MP: अजगर समझकर ग्रामीण ने नहीं कराया उपचार, मौत, वन विभाग ने किया भारत के सबसे जहरीला सांप का रेस्क्यू

MP: अजगर समझकर ग्रामीण ने नहीं कराया उपचार, मौत, वन विभाग ने किया भारत के सबसे जहरीला सांप का रेस्क्यू

• LAST UPDATED : January 16, 2023

इंडिया न्यूजबालाघाट (Balaghat -Madhya Pradesh)

MP: मध्यप्रदेश के बालाघाट के बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम शेरपार से होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यकित को सांप ने काट लिया। ग्रामीणों ने अजगर समझकर काटे जाने के बाद उपचार नहीं कराया था। जब उस साप का रेस्क्यू किया गया। तब पता चला, कि  भारत का सबसे खतरनाक जहरीला सांप रसल वाइपर है।

जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में जदर-दरा के नाम से भी जाना जाता हैं। इस सांप के काटने से ग्रामीण अशोक ठाकरे की मौत हो गई। वहीं वन विभाग की टीम ने इस सांप का दूसरे दिन यानि की, आज सोमवार को रेस्क्यू किया है।

जनकारी मिली है, कि ग्राम शेरपार में रहने वाले अशोक ठाकरे अपने घर के आस-पास के बाड़ी में कांटे की फेंसिंग कर रहा था। इस दौरान सांप रसल वाइपर ने उसके पैर में काट लिया,लेकिन ग्रामीण अशोक ठाकरे के सापं को हुबहू अजगर सांप जैसे दिखाई देने के चलते उसने उसे गंभीरता से नहीं लिया।

बल्कि अजगर सांप समझकर उसे अपनी बॉडी से निकाल कर बाहर खदेड़ दिया। जिसके बाद वह सांप दूसरी ओर एक बिल में जा घुसा। बिल में सांप के जाने के बाद अशोक ठाकरे ने बिल के दोनों ओर के छिद्र में मिट्टी डालकर उसे बंद कर दिया और अपने घर आ गया ।

बताया जा रहा है, कि अशोक ने सांप काटे जाने के बावजूद भी अजगर सांप जहरीला नहीं होने का अंदाज में उपचार नहीं किया। जिसकी देर शाम में उसकी तबीयत बीगड़ी और उसकी मौत हो गई। सूचना पर सोमवार को आज पुलिस ने शव बरामद कीया और पीएम की कार्रवाई कराई है।

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के सांप रेस्क्यू करने वाली टीम के ललित मेश्राम और सचिन पदमें को बुलाया। जिन्होंने बिल की मिट्टी निकाल कर सांप का रेस्क्यू किया है। जिसमें खुलासा हुआ, कि सांप अजगर नहीं बल्कि भारत में सबसे खतरनाक सांप के नाम से जाने जाने वाला रसल वाइपर है। साप को बाद में जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़े: MP: गोदाम से शातिराना अंदाज में अनाज चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने धर दबोचा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: