इंडिया न्यूज, सिंगरौली (singrauli -Madhya Pradesh)
India News Bureau
MP: मध्यप्रदेश के सिंगरौली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां कई आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्चे को अपना शिकार बना लिया है। सिंगरौली में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। इस बार करीब आधा दर्जन कुत्तों ने एक 5 साल के बच्चे के ऊपर हमला कर घायल कर दिया, फिलहाल बच्चे का गंभीर हालत में इलाज जारी है।
जानकारी मिली है, कि मासूम के शरीर के कई अंग काफी जख्मी हो गए हैं। स्थानीय लोगों और पदाधिकारियों ने इन कुत्तों से छुटकारा पाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है।
जानकारी मिली है, कि यह घटना तब हुई, जब पांच साल का मासूम अपने सोसाइटी एनटीपीसी परियोजना विंध्याचल एनएच -2 के पार्क में खेल रहा था।
तभी अचानक आधा दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्ते भी वहां आ गए और खेल रहे मासूम पर एक साथ हमला कर दिया। इससे पहले कि आसपास के लोगों को कुछ समझ आता उन कुत्ते ने बच्चे के कई हिस्से को गंभीर रूप से नोच लिया था।
जिसके बाद कई स्थानीय लोगों ने बच्चे को उन कुत्तों के चंगुल से बचाया और पास के एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की जान बचा ली गई है।
यह भी पढ़े: MP: मध्यप्रदेश में मौसम की बेरुखी, शीतलहर का कहर जारी, फसलों पर जमी बर्फ
Connect With Us : Twitter Facebook