इंडिया न्यूज ब्यूरो
MP: मध्य प्रदेश में बीते दिनों जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी। पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिस कड़ी में अब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, क्योंकि पुलिस ने आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले दूसरे आरोपी को भी धर दबोचा है।
जानकारी मिली है कि आरोपी शाजापुर का रहने वाला है और दूसरे वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करता हुआ नजर आया था। पुलिस का कहना है, कि दोनों वायरल वीडियो में नारेबाजी करने वाले आरोपियों की पहचान की गई। जिसके तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की पहचान महेंद्र राजपूत के रूप में हुई है। जिसको मंगलवार को पुलिस ने भोपाल कोर्ट में पेश किया इससे पहले पुलिस ने हरियाणा के ओकेंद्र राणा को गिरफ्तार किया था।
दरअसल जंबूरी मैदान में विगत 8 जनवरी को आयोजित करणी सेना परिवार के आंदोलन को समर्थन देने आरोपी महेंद्र राजपूत शाजापुर से भोपाल पहुंचा था। उसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अपशब्द आपत्तिजनक जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
यह भी पढ़ें : Accident: ट्रक की लाइट आखों में पड़ी, अनियंत्रित होकर पलटी कार, 1 की मौत