होम / Indore: शिवम बघेल बने इंदौर सीएस चैप्टर के चेयरमैन, कहा-चैप्टर को देशभर में हर श्रेणी में बेस्ट बनाने का करेंगे प्रयास

Indore: शिवम बघेल बने इंदौर सीएस चैप्टर के चेयरमैन, कहा-चैप्टर को देशभर में हर श्रेणी में बेस्ट बनाने का करेंगे प्रयास

• LAST UPDATED : January 18, 2023

इंडिया न्यूज़(इंदौर): सीएस शिवम बघेल को वर्ष 2023 के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया (ICSI) के इंदौर चैप्टर के चेयरमैन पद पर चुना गया है। सीएस हेमंत पाटीदार को उपाध्यक्ष, सीएस सुरभी अग्रवाल को सचिव और सीएस अंकित मेड़तवाल को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया है। सीएस शिवम बघेल ने इस अवसर पर कहा की इंदौर चैप्टर कई वर्षों से A ग्रेड श्रेणी में ICSI का बेस्ट चैप्टर है एवं यहां से ऐसे प्रतिष्ठित पद पर चुने जाना एक गौरवशाली क्षण है।

उन्होंने इस अवसर पर सभी सीएस सदस्यों एवं छात्रों का अभिवादन किया और कहा कि वह चैप्टर को देशभर में हर श्रेणी में बेस्ट बनाने के प्रयास करेंगे। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 19 जनवरी 2023 से प्रभावी होगा। सभी अन्य निर्वाचित सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं दी।   

2023 के लिए सीएस इंदौर चैप्टर की नई कार्यकारिणी

सीएस शिवम बघेल  (चेयरमैन), सीएस हेमंत पाटीदार (उपाध्यक्ष), सीएस सुरभि अग्रवाल (सचिव), सीएस अंकित मेड़तवाल (कोषाध्यक्ष), सीएस अमित कुमार बारंगे (कार्यकारिणी सदस्य), सीएस मनीष जोशी (कार्यकारिणी सदस्य), सीएस पलाश जैन (कार्यकारिणी सदस्य), सीएस आशीष करोड़िया (एक्स ऑफिशियो सदस्य), सीएस अनुराग गंगराड़े (एक्स ऑफिशियो सदस्य)