इंडिया न्यूज, भिंड (Bhind -Madhya Pradesh)
MP: मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस और बादमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ का मामला सामने आ रहा है। जिसके चलते इस मुठभेड़ के बीच शॉर्ट एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और एक अन्य भी गिरकर घायल हो गया है।
पुलिस ने घेराबंदी करके 4 बदमाशों को पकड़ लिया है। साथ ही बदमाशों के कब्जे से हथियार और 12 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
यह है पुरा मामला
दरसअल कल दिनदहाड़े गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत गल्ला मंडी गेट से गल्ला व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके चलते बदमाशों ने एक दिनदहाड़े व्यपारी से उसका पैसे भरा बैग लूटा था, और स्कार्पियो ममें सवार होकर भागे थे, लेकिन रास्ते में स्कॉर्पियो पंचर हो गई जिसके बाद बदमाश रुपए का बैग लेकर सरसों के खेतों में घुस गए थे। जिसके चलते गल्ला व्यापारी से लूट के बाद भिंड पुलिस लगातार लुटेरों का पीछा कर रही थी।
पुलिस पर करी फायरिंग
इसी कड़ी में बदमाशों की तलाश के दौरान पुलिस जब भरौली क्षेत्र के मुसावली गांव के खेतों में पहुंची तो वहां बदमाशों से पुलिस की आमना-सामना हो गया। जिसके बाद पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी के चलते पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू करी, और दोनों ओर से गोलियां बरसने लगीं। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने बदमाशों को काबू कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : MP: बारात में डीजे की धुन पर नाच रहा था युवक, आया हार्ट अटैक, मातम में बदली खुशियां