भोपाल। Letter to CM written in blood: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत लैब टेक्नीशियनों की हड़ताल आज नौवें दिन भी जारी है। मध्य प्रदेश मेडिकल लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के आह्वान पर सभी मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और सभी लैब अटेंडेंट हड़ताल में शामिल हैं।
इसी कड़ी में अब खबर आ रही है, कि हड़ताल के 8वें दिन शुक्रवार को जयप्रकाश अस्पताल में हड़ताल पर बैठे लैब टेक्नीशियन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खून से पत्र लिखा।
बता दें कि हड़ताल में शामिल सभी महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने खून से अपनी मांगों के स्लोगन लिखे और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल भी किए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के नाम अपने खून से पोस्टकार्ड लिखकर अपनी मांगों के समाधान की मांग की।
लैब टेक्नीशियन के हड़ताल पर रहने से अस्पतालों में काम प्रभावित हो रहा है। मरीजों की खून की जांच नहीं हो पा रही है। तमाम अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को टेस्ट के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि टेस्ट नहीं होने से डॉक्टर और अधिकारी भी परेशान हैं।