MP Nagar Nikay Chunav 2023: मध्य प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 19 नगरीय निकायों का चुनावो 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ईवीएम से कराया गए।
जिनके नतीजे आज 23 जनवरी को आएंगे। 9 बजे से काउटिंग शुरू कर दी जाएगी। आज 1144 उम्मीदवारों की किस्त का फैसला होगा।
सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी नगरीय निकाय चुनाव थे। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने इसके लिए प्रचार किया।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए 20 जनवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 67.9 फीसदी मतदान हुआ था। जानकारी मिली थी, कि सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत मतदान राजपुर और जैतहारी में हुआ था।
नगरीय निकायों के चुनाव गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में हुए थे। अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी हुए थे।
यह भी पढ़ें : MP: लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दिनदहाड़े व्यापारी से की थी लूट