MP: राज्य सरकार ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस इंस्पेक्टर्स बनाने के आदेश जारी किये है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से 124 इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक डीएसपी पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किये।
पद की शक्तियों का कर सकेंगे प्रयोग
पुलिस मुख्यालय महानिदेशक मध्य प्रदेश की तरफ से जारी आदेश में लिखा गया कि उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने वाले इंस्पेक्टर डीएसपी पद पर वरिष्ठता या वेतन भत्ते का दावा नहीं करेंगे, लेकिन जब तक इस पद पर कार्य करेंगे डीएसपी की वर्दी पहनेंगे और उस पद की शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे।
आदेश में संबंधित उप पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध कोई जांच/विभागीय जांच/ अपराधिक प्रकरण अथवा दण्डावेश आदि लंबित हो तो संबंधित अधिकारियों को कार्यवाहक प्रभार पर कार्यमुक्त न करते हुए प्रकरण के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन अभिमत के साथ कार्यालय को भेजने को कहा गया है।