बालाघाट: बालाघाट की पुलिस ने लुटेरी गैंग के 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका शहर मुख्यालय में जुलूस निकाला। आरोपियों ने रामपायली, खैरलांजी क्षेत्र अंतर्गत और भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की 4 घटना को अंजाम दिया था ।
लुटेरी गैंग में कुल 17 आरोपी है जिसमें 4 फरार है पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 मोबाइल आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल और डेढ़ लाख़ रुपये से अधिक की नगद राशि जप्त की है।
आरोपियों को न्यायालय तक पेश करने के लिए पुलिस ने निकाला जुलूस
पुलिस कंट्रोल रूम में घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आरोपियों द्वारा लूट और डकैती की वारदात उन व्यापारियों के साथ या उनके मुनीम के साथ की जाती थी जो अपने उधारी की वसूली के लिए दूसरे स्थान पर जाकर वापस घर लौटते थे।बता दे की आरोपियों को न्यायालय तक पेश करने के लिए पुलिस ने इनका शहर में जुलूस निकाला।
तीन लूट में 14 आरोपी शामिल, जिसमें 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भरवेली क्षेत्र में हुई लूट में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें 1 फरार है वही खैरलांजी रामपायली क्षेत्र में हुई अलग-अलग तीन लूट में 14 आरोपी है जिसमें 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है 3 फरार है। पुलिस अधीक्षक ने इस बात का भी खुलासा किया कि आरोपियों में से एक आरोपी किसी न किसी कारोबार से जुड़ा होता था जो उन व्यापारियों की रेकी करता था जो वसूली करने उस क्षेत्र में आते थे और उसके पश्चात उसकी सूचना अपने आरोपी साथियो को देकर व सुनसान एरिया में लूट कार्य करवाते थे।