होम / Khelo India Youth Games: मध्यप्रदेश के इन आठ शहरों में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन, जानें कहां होगा कौन-सा खेल

Khelo India Youth Games: मध्यप्रदेश के इन आठ शहरों में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन, जानें कहां होगा कौन-सा खेल

• LAST UPDATED : January 28, 2023

मध्यप्रदेश: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन मध्यप्रदेश में 30 जनवरी से शुरु होना है। इसमें देश के छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। बता दे मध्य प्रदेश के आठ शहरों के अलावा दिल्ली में भी इन इवेंट होंगे। 30 जनवरी को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। वहीं, समापन समारोह 11 फरवरी को राजधानी भोपाल में होगा।

मध्यप्रदेश के शहर भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, महेश्वर, मंडला और उज्जैन में खेलों के आयोजन किए जायेंगे। खेलो इंडिया यूश गेम्स में कुल 29 अलग-अलग खेलों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें से एक खेल ट्रैक-साइक्लिंग का आयोजन दिल्ली में होगा। भोपाल को सबसे ज्यादा नौ खेलों की मेजबानी मिली है। दिल्ली के अलावा महेश्वर और बालाघाट ही दो ऐसे जगह हैं जिन्हें सिर्फ एक-एक खेलों की मेजबानी मिली है।

इन खेलों को टीवी पर यहां देख सकते हैं लाइव
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल 11 खेलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव किया जाएगा। एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, कबड्डी, योगासन और मलखंभ का प्रसारण किया जाना है।

थीम सांग हो चुका है लांच
भोपाल के शौर्य इस्मारक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की मशाल, थीम सांग और मस्कट का अनावरण किया गया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर यूथ गेम्स के थीम सांग का अनावरण किया और अमरकंटक मशाल को रवाना किया। तब शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि जनवरी मध्य प्रदेश के लिए स्वर्णिम महीना है। बता दे खेलो इंडिया की मशाल को अमरकंटक नाम दिया गया है, जिस पर मां नर्मदा की आकृति भी उकेरी गई है। वहीं रोमांचित करते वाले थीम सांग ‘हिंदुस्‍तान का दिल धड़का दो...’ को मशहूर गायक शान ने अपनी आवाज दी है। 

कहां होगा कौन-सा खेल
भोपाल- एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, कायाकिंग-केनोयिंग, रोइंग, वॉलीबॉल, जूडो, स्वीमिंग
बालाघाट– फुटबॉल (महिला)
ग्वालियर-बैडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक, कलारीपयटू
इंदौर– बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबॉल (पुरुष), टेनिस
जबलपुर– तीरंदाजी, खो-खो, तलवारबाजी, रोड-साइक्लिंग
मंडला– थांग-ता, गतका
उज्जैन– योगासन, मलखंब
महेश्वर– सलालम
दिल्ली- ट्रैक-साइक्लिंग