शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक दर्दनार हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसके चलते यहां एक कार हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक थाना प्रभारी सहित तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर है जिन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी मिली है, कि यह हादसा सोंवार को चार बजकर 20 मिनट पर शाजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्सी थानाक्षेत्र में टोल टैक्स के पास हुआ है। पुलिस ने बताया की राजगढ़ जिले के मलावर थाने के प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर एक मामले की विवेचना के लिए अपने साथियों के साथ कार से इंदौर जा रहे थे। उसी दौरान शाजापुर और मक्सी के बीच उनकी कार आगे से जा रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसके चलते कार में सवार आरक्षक सुनील आदिवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि थाना प्रभारी ठाकुर, कार चालक मनीष गोस्वामी और एक अन्य ग्रामीण अरविंद गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कोशाजापुर के जिला आस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल ठाकुर एवं गोस्वामी को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। इस संबंध में मक्सी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, और विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : हफ्ता नहीं देने पर काटी थी व्यापारी की उंगलीयां, फिर अपराधी के घर बरसा प्रशासन का बुलडोजर