होम / Katni: कर्नाटक में फसे 28 मजदूरों को कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों से सकुशल लाया गया कटनी

Katni: कर्नाटक में फसे 28 मजदूरों को कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों से सकुशल लाया गया कटनी

• LAST UPDATED : January 30, 2023

कटनी: कटनी जिला की स्लीमनाबाद तहसील के कोडिया गाँव के 28 मजदूर जो कर्नाटक में फसे हुए थे उन्हे कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों से सकुशल कटनी लाया गया और उनके ग्राम निवास तक उन्हे पहुचाया गया। कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया की एक ठेकेदार सभी मजदूरों को काम कराने के लिए 400 रूपये के हिसाब से कर्नाटक ले गया था।

जहा उन्हे बंधक बनाकर रोज मजदूरी कराई गई जहां उन्होंने ढाई सो रूपये हफ्ते में दिया जाता था। मजदूरों ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक काम लिया जाता था मना करने पर मारने की धमकी दी जाती थी और बाहर भी नहीं निकलने को मिलता था।

मजदूरों ने सहायता के लिए जनपद सदस्य को लगाया था फोन

मजदूरों ने बताया जब हम लोग परेशान हो गए तो हमने अपने क्षेत्र के विकास पांडे पूर्व जनपद सदस्य फोन लगाया और एक वीडियो डाली विकास पांडे ने तत्काल विधायक प्रणय पांडे और एसडीएम के रीडर विवेक त्रिपाठी से बात बताई और उन्होंने वीडियो दिखाया कि हमारे क्षेत्र के 28 मजदूर फंसे हुए हैं और उनके साथ ऐसा अत्याचार हो रहा है विधायक ने तत्काल कलेक्टर अभी प्रसाद से बात की कटनी कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी मजदूरों को सकुशल कटनी लाने के लिए कर्नाटक के कलेक्टर से बात कर सभी मजदूरों को सकुशल कटनी बुलवाया और उन्हे स्लीमनाबाद तहसील के उनके गांव के लिए रवाना करा दिया है।