होम / शराब नीति पर CM शिवराज के फैसले का उमा भारती को इंतजार, एक बार फिर सीएम को दी नसीहत

शराब नीति पर CM शिवराज के फैसले का उमा भारती को इंतजार, एक बार फिर सीएम को दी नसीहत

• LAST UPDATED : January 31, 2023

MP Liquor Policy: उमा भारती जो लगातार मध्यप्रदेश में शराब का विरोध कर रही है। उसके चलते उन्होंने काफी प्रदर्शन किए और कई बयानबाजी करती हुई नज़र आई। जिसके चलते उमा भारती ने एक बार फिर सीएम शिवराज को इस मुद्दे पर सख्त होने की नसीहत दी है।

उन्होंने कहा है कि सीएम शिवराज को इस मुद्दे पर थोड़ा सख्त होना होगा क्योंकि, उनके सरल रवैये की वजह से शराब और अवैध उत्खनन का धंधा बिना किसी खौफ के आगे बड़ रहा है।

सीएम शिवराज को सख्त होने की दी नसीहत

उमा भारती ने कहा कि सीएम शिवराज के सरल रवैया की वजह से शराब और अवैध धन उत्खनन का धंधा बिना किसी डर के चल रहा है, इसलिए शिवराज सिंह को इन मुद्दों पर थोड़ा सख्त रवैया अपनाना होगा। जिसके चलते शराब बंदी के लिए लगातार अभियान चलाकर सरकार को असहज बनाने वाली उमा भारती को शिवराज सिंह चौहान के फैसले का इंतजार है।

शराब की हो रही है अंधधुन बिक्री

भारती ने बताया कि प्रदेश के अंदर शराब पर प्रतिबंध है लेकिन इसके बावजूद भी नर्मदा किनारे अंधाधुन शराब की बिक्री चल रही है। सरकार के आदेशानुसार नर्मदा किनारे पांच किलोमीटर की परिधि में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। बावजूद शराब की होमी डिलेवरी हो रही है।

मां नर्मदा का अस्तित्व खतरे में

उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का अस्तित्व खतरे में आ चुका है, क्योंकि नदी किनारे लगातार अवैध तरीके से उत्खनन हो रहा है। रेत माफिया बिना किसी डर के रेत का उत्खनन कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री को थोड़ा सख़्त रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 4 लोगों को पद्मश्री अवार्ड, 3 आर्ट और 1 मेडिकल छेत्र से हैं संबंधित

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube