Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के बाद अब गढ़ टाइगर रिजर्व के पद और रेंज से राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की खबर लगातार सामने आ रही थी जिसके चलते वन विभाग की टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह लोग मोड़ को मारकर अपने साथ ले जा रहे थे तभी टीम ने इन्हें दबोच लिया।
मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतवार रेंज का है। जहां वन विभाग की टीम सामूहिक गस्ती कर रही थी। उसी दौरान उन्हें कई स्थानों पर 5 मृत माता मोर पाए गए घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम झाड़ियों के पीछे छुप गई। कुछ देर बाद वहां दो व्यक्ति आए और मृत मोर को अपने साथ लेकर जाने लगे तभी टीम ने उनकी घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी मिली है, कि आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, 10 ग्राम विषाक्त धान बीज व माचिस बरामद की गई। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक सर्जन ने मोर का पोस्टमार्टम करके सेंपल लिया तथा अंतिम संस्कार किया। आरोपियों को पूछताछ के लिए परिक्षेत्र कार्यालय पतौर लाया गया व वन अपराध POR प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।