होम / Betul: पुलिस और आबकारी विभाग का अवैध शराब ठिकानों पर कार्रवाई, 550 किलो महुआ लहान किया नष्ट

Betul: पुलिस और आबकारी विभाग का अवैध शराब ठिकानों पर कार्रवाई, 550 किलो महुआ लहान किया नष्ट

• LAST UPDATED : February 1, 2023

बैतूल: बैतूल जिले में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध शराब ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए पांच ड्रमों में रखा हुआ 550 किलो महुआ लहान नष्ट किया, साथ ही 14 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है।

वहीं, इन मामलों में लिप्त दो लोगों पर पुलिस और आबकारी विभाग ने मामला दर्ज किया है।

शराब की कीमत करीब 28,700 रुपये

बैतूल कोतवाली पुलिस और जिला आबकारी टीम ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनाहाटी इलाके में स्थित पारधी ढाने में अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर दल बल के साथ दबिश देते हुए अवैध शराब बनाने के लिए निर्मित की गई एक दर्जन से ज्यादा भट्टियों और पांच ड्रमों में रखा हुआ करीब 550 किलो महुआ लहान नष्ट किया है। नष्ट किए गए महुआ लहान और जब्त की गई शराब की कीमत करीब 28,700 रुपये बताई जा रही है।