होम / Ujjain: शहीद के परिवार को अब मिलेगा घर, सामजिक संस्था शहीद समरसता मिशन ने उठाया बीड़ा

Ujjain: शहीद के परिवार को अब मिलेगा घर, सामजिक संस्था शहीद समरसता मिशन ने उठाया बीड़ा

• LAST UPDATED : February 2, 2023

उज्जैन: उज्जैन में शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के भवन का भूमिपूजन हुआ है। उज्जैन जिले के शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के बूढ़े मां-बाप को 17 सालों के बाद खुद का घर मिलने जा रहा है और यह बीड़ा शहीद समरसता मिशन के युवाओं ने उठाया है। गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। संस्था अब मकान बनाकर शहीद परिवार को सौपेगी।

जिले के युवाओं ने उनके वीर सपूत के शहादत दिवस 2 फरवरी के दिन उनके सपनों के घर का भूमि पूजन कर उन्हें सम्मान की छत देने की पहल की है।

गृहप्रवेश के साथ 5 लाख की सम्मान राशि की जायेगी भेंट

शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण ने बताया कि जिन परिवार ने अपने घर का चिराग इस देश को रोशन करने के लिए न्योछावर कर दिया है। ऐसे में उन परिवार के लोगों को घर दिलाने का संकल्प संस्था ने लिया है। “वन चेक वन साइन फॉर शहीद” अभियान शुरु किया था जिससे एकत्रित सम्मान राशि से शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के परिवार के लिए 15 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण पूरा कराया जाएगा, साथ ही गृहप्रवेश के साथ 5 लाख की सम्मान राशि भी भेंट की जायेगी। इस पूरे अभियान में लगभग 20 लाख रुपए की सम्मान राशि एकत्र की जायेगी। 15 अगस्त तक इस भवन को पूर्ण कर शहीद के परिवार का ससम्मान गृह प्रवेश कराया जाएगा।

2006 को लद्दाख में वीरगति को प्राप्त हुए थे गजेंद्र सुर्वे

बता दें की शहीद गजेंद्र सुर्वे 2 फरवरी, 2006 को लद्दाख में वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी शहादत के बाद से ही परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। इसकी जानकारी जब शहीद समरसता मिशन को मिली तो वह शहीद के परिवार की मदद को अपना कर्तव्य समझते हुए आगे आया और भवन निर्माण के लिए अभियान शुरु किया है। जिसमें बीते दिनों कालिदास अकादमी मैदान में हजारों युवाओं के बीच शौर्यांजलि समारोह में लगभग 10 लाख रुपए के सामाजिक सहयोग की घोषणा हो चुकी है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox