होम / भोपाल के इस्लाम नगर गांव का बदला नाम, अब से इस्लाम नगर ‘जगदीशपुर’ कहलाएगा

भोपाल के इस्लाम नगर गांव का बदला नाम, अब से इस्लाम नगर ‘जगदीशपुर’ कहलाएगा

• LAST UPDATED : February 3, 2023

भोपाल। From now on Islam Nagar will be called ‘Jagdishpur’: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित इस्लामनगर गांव का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया गया है। शिवराज सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

शिवराज सरकार ने इससे पहले होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया था। अब सरकार ने इस्लामनगर का नाम भी बदल दिया है।

पहले बदल चुके है कई स्थानों के नाम

इससे पहले भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन नाम किया गया था। होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया है। इसी के चलते अब इस्लामनगर को ‘जगदीशपुर’ नाम दिया है।

इस्लामनगर का पुराना नाम जगदीशपुर था

बता दें कि जानकारी मिली है कि राजधानी भोपाल एक समय पर नवाबों की रियासत हुआ करती थी। जिसके चलते उस समय इसकी राजधानी इस्लामनगर थी। इतिहासकारों का कहना है कि इस स्थान का पुराना नाम जगदीशपुर था और 1751 ईस्वी में दोस्त मोहम्मद खान ने इसका नाम बदलकर इस्लामनगर कर दिया था।

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी जताई थी आपत्ति

बता दें कि इससे पहले भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी कुछ स्थानों के नाम को लेकर आपत्ति जताई थी। साध्वी प्रज्ञा ने लाल घाटी, हलाली डैम, हलालपुरा बस स्टैंड और इस्लाम नगर गांव का नाम बदलने की मांग करी थी। जानकारी मिली है कि  प्रज्ञा का कहना था कि जब वह लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कई स्थानों पर गई थी। तब वहां लोगों ने नाम बदलने की डिमांड की थी।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने पूर्व CM दिग्विजय सिंह की छवि खराब करने का किया प्रयास, कांग्रेस ने साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपा ज्ञापन

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube