होम / MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम का शुभारंभ, चयनित युवा को दिया जाएगा आठ हजार रुपए मानदेय

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम का शुभारंभ, चयनित युवा को दिया जाएगा आठ हजार रुपए मानदेय

• LAST UPDATED : February 4, 2023

भोपाल: शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड पर यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम योजना का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि दुनिया में जितने भी बड़े-बड़े काम हुए हैं, हमारे जैसे लोगों ने ही किये हैं। वो लोग अलग से नहीं आए हैं। देशभक्ति और समर्पण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने ऊपर विश्वास करें।

सीएम ने कहा जो खुद पर विश्वास करता है, ईश्वर भी उसका साथ देता है, तुम में से हर एक को तीन-चार पंचायत आवंटित की जाएगी। कलेक्टर्स को जो ट्रेनिंग दी जाती है, वही तुम्हें मिलेगी। सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह आप देखोगे, इसके साथ ही आपके व्यक्तित्व का विकास होगा।

चयनित युवा को दिया जाएगा आठ हजार रुपए मानदेय

बता दे मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को इंटर्नशिप योजना में चयनित करेंगी। इसमें चयनित युवा को आठ हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। इस योजना में 4695 युवा को छह माह के लिए जोड़ा गया है। इस दौरान उनका स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि आप लोग अच्छा काम करोगे, तो छह महीने की ये इंटर्नशिप 12 महीने की कर दी जाएगी और मानदेय 10 हजार कर दिया जाएगा।

योजना के लिए सरकार को मिले थे 20 हजार आवेदन

सरकार प्रदेश के हर ब्लॉक में 15 इंटर्न को जनसेवा मित्र के रूप में तैनात कर रही है। इस योजना में स्थानीय व्यक्ति का चयन किया जाएगा। इन जनसेवा मित्रों को अपने क्षेत्र में समाज के लिए काम करना होगा। यह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे। साथ ही पात्र हितग्राहियों कोको योजना का लाभ भी दिलाएंगे। सरकार को इस योजना के लिए 20 हजार आवेदन मिले थे, जिनमें से साढ़े चार हजार का चयन किया गया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox