होम / Russia’s Bombings on Ukraine राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले जंग के मैदान में सबने किया किनारा, 137 लोगों की मौत

Russia’s Bombings on Ukraine राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले जंग के मैदान में सबने किया किनारा, 137 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : February 25, 2022

Russia’s Bombings on Ukraine

इंडिया न्यूज़, कीव:

Russia’s Bombings on Ukraine यूक्रेन पर रूसी सेना ने तीन ओर से हमला करते हुए बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukraine’s President Zelensky)ने सोशल मीडिया पर बोला कि रूस की यह हरकत काबिल-ए-माफी नहीं है। क्योंकि वह पहले कह रहा था कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला करेगा, लेकिन अब रूसी सेना(Russian army ) रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाते हुए बमबारी कर रही है। राष्ट्रपति जेलेंस्की के अनुसार ओडेसा द्वीप (Odessa )पर रूसी सेना ने कब्जा करते हुए वहां तैनात हमारे सैनिकों को शहीद कर दिया है।

Russia's Bombings on Ukraine

Russia’s Bombings on Ukraine

यूक्रेन के शहरों मे सन्नाटा

रूसी हमलों के बाद यूक्रेन में शहर के शहर खाली होते नजर आ रहे हैं। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों का रुख करने लगे हैं। रिहायशी इलाकों में बम वर्षा होने के कारण लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है। लोग अपने परिवारों को लेकर विस्थापन करते नजर आ रहे हैं।

यूक्रेन के शहरों मे सन्नाटा

यूक्रेन के शहरों मे सन्नाटा

सैनिकों सहित आम नागरिकों की हुई मौत

रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला करते हुए जम कर बारूद दागा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमारे 137 सैनिकों को मार गिराया है। वहीं दूसरी ओर करीब 300 निर्दोष लोग भी अपनी जान गंवा चुके हैं। जेलेंस्की ने मारे गए यूक्रेन के सैनिकों और लोगों को यूक्रेन का हीरो करार देते हुए कहा कि उनकी शहादत को हमेशा याद किया जाएगा।

सैनिकों सहित आम नागरिकों की हुई मौत

सैनिकों सहित आम नागरिकों की हुई मौत

Read More:Accident in Bhopal जबलपुर के दो युवक हुए सड़क हादसे का शिकार

Connect With Us : Twitter Facebook