इंडिया न्यूज़
सागर। valentine week: देश में वैलेंटाइन वीक चल रहा है। जिसके चलते वैलेंटाइन डे भी नजदीक आ रहा है। इसी कड़ी में शिवसैनिकों ने इस पश्चिमी सभ्यता के विरोध की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी मिल रही है कि मध्य प्रदेश के सागर में शिवसैनिक वैलेंटाइन डे पर पार्क रेस्टोरेंट और प्रेमियों के मिलने की जगहों की निगरानी करेंगे।
शिवसैनिकों ने रविवार को सिद्ध पहलवान बब्बा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजारी संघ अध्यक्ष से लाठियों की पूजा-अर्चना करते हुए डंडों को चमेली व सरसों का तेल पिलाया और वेलेंटाइन डे के विरोध में ‘जहां मिले बिट्टू जानू सोना तोड़ देंगे कोना कोना’ के नारे लगाए।
14 फरवरी को दंड पूजन के बाद वैलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए शिवसेना के दस्ते का गठन किया गया, जो रेस्तरां, होटल, पार्क सहित प्रेमियों के स्थानों पर निगरानी के साथ चौकस रहेगा। उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वैलेंटाइन डे को विकृत मानसिकता का प्रतीक बताया और कहा कि वैलेंटाइन डे एक विदेशी त्योहार है। जिसकी हमारे देश में कोई जरूरत नहीं है। इस दिन जहां भी कोई अश्लीलता फैलाता पाया जाएगा। उसे डंडे से सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में माहौल बिगाड़ने का प्रयास , मशहुर गुंडा बनने के लिए मस्जिद के इमाम को मारा चाकू !