छतरपुर। Ti misbehave with bjp dalit mla: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला से बीजेपी के दलित विधायक राजेश प्रजापति से बदसलूकी करने के आरोप में एसपी सचिन शर्मा ने लवकुशनगर थाना प्रभारी हेमंत नायक को लाइन अटैच कर दिया है।
विधायक के थाने में रात भर आठ घंटे तक धरने पर बैठने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामला विधायक के मुदेरी गांव का है।
दरअसल, एक महिला के साथ छेड़खानी और उसके पति के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत चार घंटे तक थाने में नहीं लिखी गई। इसकी जानकारी जब विधायक को हुई तो वह महिला शिकायत न लिखने का कारण पूछने थाने पहुंचे। लेकिन जब थाना प्रभारी ने उनकी बात नहीं मानी तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना गेट पर ही धरने पर बैठ गए। विधायक को धरने पर बैठे होने की सूचना एसआई थाना प्रभारी को लगी ,तो वह थाने में आये और तैस में आकर अपना आपा खो बैठे और विधायक से बदतमीजी करने लगे।
जिसके बाद विधायक रात तीन बजे तक वहीं थाने में बैठे रहे और एसआई थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। विधायक के धरने की सूचना बीजेपी के नेताओं को लगी तो बड़ामलहरा विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी,पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और विधायक के साथ हुई बदतमीजी पर एसआई थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तब रात में धरना दे रहे विधायक के पास एसपी सचिन शर्मा पहुंचे और विधायक की मांग पर एसआई थाना प्रभारी हेमंत नायक को उन्होंने लाईन अटैच कर दिया और उनके खिलाफ जांच की बात करते हुते विधायक का धरना समाप्त करवाया।
यह भी पढ़ें: शिवराज का कमलनाथ पर हमला, कांग्रेस के वचन पत्र को बताया महाझूठ पत्र