गुना। Vikas Yatra: प्रदेशभर में निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान एक तरफ सरकार के नुमाइंदे उपलब्धियां गिना रहे हैं। अपने किए हुए कामों का गुणगन जनता के बीच कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों के रवैये से हताश लोगों का दर्द भी झलक रहा है।
मामला गुना जिला मुख्यालय का है। यहां मंगलवार को विकास यात्रा लेकर पहुंचे गुना विधायक गोपीलाल जाटव केंद्र और राज्य सरकारों की तारीफ में जुटे थे। तभी एक युवक बीच सभा में उन्हें रोककर अपनी दर्द बयां करने पहुंच गया।
युवक माइक पर आना चाहता था, जिसे मंच से नीचे मौजूद लोगों ने रोक दिया। पूछने पर युवक ने बताया कि उसके पिता को पैरालाइसिस की बीमारी हैं। उपचार के लिए गुना विधायक के पास गुहार लगाई थी, उन्होंने 50 हजार रुपए सहायता देने का वायदा भी किया था। लेकिन अब तक उसे यह राशि नहीं मिल पाई है।
युवक माइक पर आकर विधायक जी से बात करना चाहता था। लेकिन युवक को मंच पर जाने से रोका गया। उसे अपनी बात कहने का मौका तक नहीं दिया गया।जिसके चलते मीडिया ने युवक की बात सुनी लेकिन इसके बीच भीयुवक को समझाइश देकर पाण्डाल से बाहर कर दिया गया और विधायक ने अपना भाषण जारी रखा।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे CM शिवराज! फिर पुछे कमलनाथ से नए सवाल