बालाघाट: बालाघाट में पुलिस ने नक्सल प्रभावित पुलिस चौकी डाबरी के अंतर्गत देवनदी एक बुर्जुग सूरजलाल टेकाम अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुये मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी प्रताप सिंह उईके को संदेह था कि मृतक सूरजलाल जादूटोना करता हैं। इस जादूटोना से उसकी 2 बेटियों व पत्नी की मौत हो गई हैं।
बता दे कि पुलिस ने 9 फरवरी को सूरजलाल टेकाम की सिर कटी लाश को देवनदी से बरामद किया था। जिसकी किसी ने धारधार हथियार से हत्या कर फरार हो गया था। यह घटनाक्रम तब हुआ था जब वह शाम में अपने रिश्तेदार के यहां पर आयोजित बारसा कार्यक्रम में शामिल होने के लिये गया था और वंहा से वापिस हो रहा था।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र की वजह से पुलिस के लिये मामला बन गया था काफी चुनौती
चूंकि घटना स्थल अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र से जुड़ा होने से पुलिस के लिये यह मामला काफी चुनौती बन गया था। लेकिन पुलिस ने चार दिन के भीतर इस मामले का खुलासा कर लिया। पुलिस ने आरोपी प्रताप सिंह उईके निवासी तुम्मा को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को जप्त कर लिया हैं। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आरोपी को शक था कि मृतक के जादूटोना करने से उसकी बीमार हुई 2 बेटियां व पत्नी की मौत हुई हैं। इसी संदेह पर उसने बारसा से लौट रहे सूरज की हत्या कर दी थी।