उज्जैन: पंचायत चुनाव में हुई रंजिश के चलते बुधवार शाम सेना के एक जवान ने दो लोगों को गोली मार दी। शहर से करीब 40 किमी दूर एक गांव में हुई इस घटना में एक की मौत हो गई,जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
पंचायत चुनाव को लेकर चल रहा था विवाद
घटना मक्सीरोड़ स्थित कायथा के खातीखेड़ा गांव में हुई है। बताया जाता है कुछ समय पहले हुए पंचायत चुनाव को लेकर सरपंच परिवार का दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था। इसी के चलते बुधवार सुबह दोनों पक्षों में विवाद हुआ, लेकिन पुलिस की मध्यस्था से मामला शांत हो गया। लेकिन इसी बात पर शाम करीब 7 बजे सेना के जवान तिलकसिंह पिता बबलूसिंह पंवार ने गांव के ही राजेंद्र पिता कमलसिंह व एक अन्य को गोली मार दी।
दूसरे को रेफर किया गया देवास
घटना में राजेंद्र की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर घायल होने पर देवास रैफर किया गया है। घटना का पता चलते ही टीआई लीला सोलंकी मौके पर पहुंच गई और मामले में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि घटना में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।