होम / कुनो नेशनल पार्क को फिर मिलेगी सौगात, आज लाए जाएंगे साउथ अफ्रीका से 12 चीते

कुनो नेशनल पार्क को फिर मिलेगी सौगात, आज लाए जाएंगे साउथ अफ्रीका से 12 चीते

• LAST UPDATED : February 18, 2023

भोपाल। Cheetahs from South Africa: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया था कि श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क में आज 18 फरवरी को 12 और चीते आएंगे। शिवराज सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा था कि एक समय हमारे देश से समाप्त हो चुके चीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पुनर्स्थापित हो रहे हैं। जिसके चलते आज 18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में 12 चीते और आ रहे हैं।

  • आज कूनो में आएंगे 12 और चीते
  • दक्षिण अफ्रीका से ‘ट्रायड एंड टेस्टेड’ रूट से आएंगे चीते
  • चीतों को सीएम, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव करेंगे बाड़े में रिलीज
  • चीते लेकर वायु सेना का हेलिकाप्टर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगा पार्क
  • दोपहर 12:30 बजे सभी चीतों को छोड़ा जाएगा

कुनो नेशनल पार्क छोड़े जाएंगे 12 चीते

सीएम शिवराज आज 11 बजे जाएंगे भोपाल स्थित कुनो आएंगे। जहां कुनो में 12 चीते छोड़ें जाएंगे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से ‘ट्रायड एंड टेस्टेड’ रूट से चीतों को लाया जाएगा। चीतों को सीएम, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव बाड़े में रिलीज करेंगे। चीते लेकर वायु सेना का हेलिकाप्टर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगा। दूसरी खेप के साथ चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी।

नामीबिया से लाए गए थे आठ चीते

इससे पहले पिछले साल सितंबर में यहां 8 चीते नामीबिया से लाए गए थे। इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था,।  सभी चीते एक विशेष तरह के फ्लाइट से लाए गए थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से के एमपी में आठ चीतों को छोड़ा था। नामीबिया से आने वाले इन 8 चीतो में 5 मादा और 3 नर थे।

ये भी पढ़े : Mahakaleshwar: उज्जैन में भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक और भस्मारती पूजन, दूल्हे स्वरूप में दर्शन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube