भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से बढ़त बना ली है. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया,तो वहीं बीसीसीआई ने अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.रोहित शर्मा दोनों टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे,तेज गेंदबाज उमेश यादव और जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल को भी मिला मौका
खराब फॉर्म में चल रहे उप-कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) को आखरी 2 टेस्ट में भी जगह मिली है। जबकि रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज किए गए जयदेव उनादकट की वापसी भी हुई है
तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2022-23 – टेस्ट सीरीज
1 – 5 मार्च, तीसरा टेस्ट, इंदौर
9 – 13 मार्च, चौथा टेस्ट, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.