Today MP CM Plane: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 22 फरवरी को बालाघाट में पुलिस और सिंचाई विभाग के होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में पेसा नियम की बुकलेट का विमोचन होगा। साथ ही 677 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया जाएगा। जल यात्रा के साथ 55 गाँव के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री का सिवनी दौरा कार्यक्रम में हितलाभ वितरण के साथ 246 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। वन विभाग द्वारा कार्यक्रम में लाड़ली बहना पथ का नामकरण होगा। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगेगी। कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान बालघाट के बाद आज 22 फरवरी शाम 5 बजे तक खजुराहो पहुंचेंगे जहां वह खजुराहो में आदिवर्त संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री होटल रेडीसन में जी-20 के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम व्यवस्थित हो, इसके लिए संस्कृति विभाग गंभीरता से तैयारियाँ करे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 2 हजार कलाकार आएंगे। उनका सम्मान होगा। विदेशी प्रतिनिधि सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि विश्राम खजुराहो में करेंगे।
ये भी पढ़े : ‘छोटे भाई के दलित परिवार को पीटने के आरोप पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी’, जानिए बाबा ने क्या कहा?